सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में नवचयनित प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बैरक, स्नानागार, मैस, ग्राउंड और अन्य प्रशिक्षण संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नवचयनित प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया, ताकि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण वातावरण मिल सके और उनकी शारीरिक एवं मानसिक तैयारियों को उत्तम तरीके से आकार दिया जा सके। निरीक्षण के दौरान आईजी प्रवीण कुमार ने बैरक की साफ-सफाई, स्नानागार की सुविधाएं, भोजनालय (मैस), भोजन की गुणवत्ता और ग्राउंड पर आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं से म...