भागलपुर, जुलाई 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड चार स्थित नए चंपापुल की ढलाई अब कई जगह उखड़ने लगी है। कई जगहों पर ढलाई उखड़कर अंदर बंधे लोहे के छड़ दिखाई पड़ने लगे हैं। चार जगहों पर पुल उखड़ चुका है। जिस जगह पर ढलाई उखड़ी है वहां अब बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं। यदि सही समय पर पुल का मेंटेनेंस नहीं किया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि इसी पुल के रास्ते से सैकड़ों भारी वाहनों का आवागमन होता है। रात के समय यहां तेज रफ्तार से गाड़ियां गुजरती हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो जबसे यह पुल बना है। इसका मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है। वार्ड चार के पार्षद प्रतिनिधि मनीष यादव ने बताया कि 1966 में बना पुराना चंपापुल आज भी अपने अस्तित्व पर कायम है। लेकिन हाल के वर्षों में 13.66 करोड़ की लागत से बना 122 मीटर लंबा नए चंपापुल की ह...