कौशाम्बी, जुलाई 16 -- सैनी कोतवाली के सैंबसा गांव में सोमवार की रात चोरों ने पूरा घर खंगाला। नकदी, जेवर के अलावा चोर रायफल की कारतूस भी उठा ले गए। सैंबसा निवासी मनीष सिंह पुत्र गनेश सिंह पटेल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने हाल ही में 100 मीटर की दूरी पर नया घर बनवाया है। गृह प्रवेश के लिए सोमवार को रामायण का पाठ शुरू हुआ था। सोमवार की रात परिवार के सभी पुरुष सदस्य रामायण पाठ कर रहे थे। रात में चोर पुराने घर में सेंध काटकर घुसे। इसके बाद दरवाजे की कुंडी तोड़ी। दो महिलाएं जग गई थीं, लेकिन वह कुछ बोल नहीं सकी। चोरों ने बक्सा निकाला। उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात के अलावा 20 हजार रुपये और रायफल की 20 कारतूस समेट कर चोर भाग निकले। रात में यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका-मुआयना किया, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। मंगल...