गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम। नए गुरुग्राम की प्रमुख सड़कों पर सर्विस रोड का निर्माण करने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने तैयार की है। इसके तहत भू तकनीकी सर्वेक्षण और टोपोग्राफिकल सर्वे को लेकर एक सलाहकार कंपनी का चयन किया है। अगले तीन महीने के अंदर यह सलाहकार कंपनी रिपोर्ट दे देगी। जीएमडीए ने सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-95 तक करीब 55 किमी और सेक्टर-99 से लेकर सेक्टर-115 तक करीब 35 किमी लंबी सड़कों पर सर्विस रोड के निर्माण की योजना बनाई है। इनके बनने के बाद इन मुख्य सड़कों पर लगती रिहायशी सोसाइटियों और व्यावसायिक कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ के मुताबिक सेक्टर-68 से लेकर सेक्टर-80 तक 23 किमी सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। करीब 45 किमी लंबी सड़कों के साथ सर्विस रोड का निर्माण कर...