गुड़गांव, जुलाई 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अगले साल नए गुरुग्राम के 13 सेक्टरों को जलभराव से राहत मिल जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इन सेक्टरों में मुख्य बरसाती नालों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके निर्माण पर करीब 94 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जीएमडीए की इस परियोजना के तहत सेक्टर 68-75 और सेक्टर-112-115 तक बरसाती नाले का निर्माण किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में एकीकृत और कुशल जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। इन सेक्टरों में मजबूत जल निकासी प्रणाली विकसित करने से न केवल लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि नियोजित शहरी विकास को भी गति मिलेगी और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सेक्टर 68 से 75 में जल निकासी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 17.63 किमी लंबाई में बरसात...