गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 24 -- नए गुरुग्राम की 12 मुख्य सड़कों के निर्माण का रास्ता अब जल्द साफ होने की उम्मीद है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की प्रशासक वैशाली सिंह ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण अधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। इसमें संपदा अधिकारी के अलावा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी और एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता शामिल हैं। यह कमेटी सड़कोंं के निर्माण में आने वाली अड़चनें दूर करने के रास्ते तलाशेगी। एचएसवीपी प्रशासक ने गत 20 जून को सड़क निर्माण में आ रही जमीन संबंधी अड़चनों को दूर करने के लिए बैठक ली थी। इसमें भूमि अधिग्रहण विभाग ने बताया कि सेक्टर-72-72ए के 380 मीटर हिस्से के निर्माण के लिए गांव टीकरी करीब 4.11 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। इस तरह सेक्टर-73-74 की मुख्य सड़क का 400 मीटर का हिस्सा नहीं बना ...