गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मार्च 8 -- नए गुरुग्राम की सात मुख्य सड़कों के निर्माण की बाधा दूर करने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से संयुक्त रूप से तैयार की जा रही है। सड़कों के निर्माण के अलावा पानी, सीवर और बरसाती पानी की निकासी के लिए लाइन तैयार करने के लिए छह गांवों की करीब 93 एकड़ जमीन की जरूरत है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि सड़कों के निर्माण की अड़चन को दूर करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाए। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने अब इस सिलसिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) प्रशासक वैशाली सिंह को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर 5.5 KM लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड पर 6 जगह बनेंगे लूप एचएसव...