बगहा, अगस्त 1 -- नरकटियागंज,हिसं। भारत सरकार के केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर पश्चिम चंपारण जिले में भारत नेपाल बोर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर के गंडक बराज की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया है कि करीब 55 पुराना यह गंडक बराज वर्ष 1959 में शुरू हुआ था। बिहार,उत्तर प्रदेश व नेपाल में सिंचाई व बिजली उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण गंडक बराज की जलधारण क्षमता अब काफी कम हो गई है। अधिक बारिश होने पर इसके सभी 36 फाटक खोलने पड़ते हैं। इससे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली आदि जिलों में बाढ़ की स्थिति हो जाती है। काफी पुराने हो चुके इस बराज का कोई भी अभिलेख केंद्रीय जल आयोग के पास उपलब्ध नहीं है। लिहाजा बराज से होकर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक ...