उन्नाव, दिसम्बर 3 -- शुक्लागंज। शुक्लागंज से कानपुर के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के एई, जेई व राज्य सेतु निगम के जेई ने बुधवार को महत्वपूर्ण निरीक्षण किया। पुल की जद में आ रहे मकानों के स्वामियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के एई अनिरुद्ध गुप्ता, जेई जितेंद्र और अखिल गंगवार, सेतु निगम के जेई कुंदन के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि पुल की जद में कुल 40 मकान आ रहे हैं, जिनके लिए सर्वे और मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को शुरुआती चरण में दो मकानों का सर्वे करते हुए उनकी वैल्यू (मूल्य) निकाली गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शेष मकानों का मूल्यांकन कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। मूल्यांकन पूरा होते ही अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू करवाया जाएगा...