दरभंगा, जुलाई 22 -- शहर का तेजी से विकास हो रहा है। दरभंगा अब विकासशील शहरों की सूची में शामिल हो चुका है। यदि यही रफ्तार बनी रही तो यह शहर बिहार ही नहीं, देश में भी अपनी पहचान बना लेगा। इन सबके बीच शहर के अधिकतर शिक्षण संस्थानों में नए कोर्स का अभाव है। इससे युवाओं को रोजगार तलाशने में दिक्कत होती है। छात्र उत्सव पराशर, मयंक कुमार, अनिश चौधरी, सूरज कुमार आदि ने कहा कि शहर के शिक्षण संस्थानों को नए कोर्स शुरू करने चाहिए, जिससे युवाओं को रोजगार की तलाश करने में परेशानी न हो। शहर के कई शिक्षाविद भी इन छात्रों के समर्थन में हैं। एमके कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम रहमतुल्लाह ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि समय रहते तकनीकी और व्यावसायिक कौशल हासिल करें। इससे वे न केवल रोजगार पाएंगे, बल्कि स्टार्टअप शुरू कर स्थानीय स्तर पर भी बाजार की मांग पूरी कर स...