नई दिल्ली, फरवरी 15 -- सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन - Samsung Galaxy A36 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass ने इस अपकमिंग डिवाइस के 360 डिग्री व्यू को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक में फोन के कलर ऑप्शन को भी दिखाया गया है। हाल में इसी टिपस्टर ने अपकमिंग गैलेक्सी A56 के भी 360 डिग्री व्यू को शेयर किया था। टिपस्टर ने गैलेक्सी A36 का जो 360 डिग्री व्यू शेयर किया है, उसके अनुसार इसका रियर लुक काफी हद तक गैलेक्सी A56 जैसा ही है। फोन के रियर में वर्टिकल डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर दिख रहे हैं। साथ ही मॉड्यूल के बाहर एक एलईडी फ्लैश भी है। मिल सकते हैं ये फीचरसैमसंग का यह फोन वाइब्रेंट विजुअल्स वाले 6.6 ...