दुमका, जुलाई 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा ने गुरुवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने डॉ राजीव कुमार से यह जिम्मेदारी संभाली। डॉ शर्मा वर्तमान में मारवाड़ी कॉलेज रांची के कॉमर्स विभाग में विभागध्यक्ष थे। डॉ शर्मा की नियुक्ति अगले 4 वर्षों के लिए की गई है, जिससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में नई गति और स्थिरता आने की उम्मीद है। इससे पहले डॉ ध्रुव नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नियमित कुलसचिव थे। पदभार ग्रहण समारोह में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार बृजनंदन ठाकुर, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित...