मधुबनी, फरवरी 11 -- मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई। डीएम द्वारा जिले में बैंकिंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं की समीक्षा की गई। जिनमें केसीसी, जीविका, पीएमएसबीएनिधि, जेएलजी, हाउसिंग, आधार से सीडिंग, एसआरटीओ, आरसीईटीआई के साथ-साथ शिक्षा ऋण, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन और पीएमजेडीवाई में प्रगति की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों एवं बैंकरों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वार्षिक साख योजना के तहत जिन बैंकों की उपलब्धि कम है वे हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। राज्य में मधुबनी जिला साख जमा अनुपात में बीसवें पायदान पर है। डीएम ने इस अनुपात को और भी तेजी से वृद्धि करने का निर्...