उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। सिंचाई खंड के नए कार्यालय का निर्माण कार्य पिछले आठ माह से नहीं शुरू हो पाया। बजट जारी होने के आठ माह बाद अब वन विभाग ने अब पेड़ों की कटान शुरू कराई है। हालांकि पेड़ों के कटने के बाद काम शुरू होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति है। कई दशक पुराने सिंचाई खंड के नए कार्यालय निर्माण के लिए आठ माह पहले शासन की ओर से 4.5 करोड़ का बजट जारी हुआ था। इसके बाद पहले सांसद साक्षी महराज सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम भी सात महीने पहले हुआ था। पूजन के बाद सिंचाई खंड के एक्सईएन का दावा था कि जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। कार्यालय निर्माण की जद में करीब छोटे बड़े करीब दो दर्जन पेड़ आ रहे थे। इसको लेकर एक्सईएन सिंचाई दीपक यादव ने वन विभाग से पत्राचार कर पेंड़ काटने की परमीशन मांगी थी। इसके...