नई दिल्ली, फरवरी 27 -- आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर और केबल कारोबार में एंट्री की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद कुछ कंपनियों के शेयर में हाहाकार मच गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को 5 वायर और केबल कंपनियों- पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड और आरआर काबेल लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। इन शेयरों में गुरुवार, 27 फरवरी को मार्केट कैप में Rs.33000 करोड़ ($3.8 बिलियन) से अधिक का नुकसान हुआ है।किस शेयर का क्या हाल गुरुवार को पॉलीकैब और आरआर काबेल के शेयर 19% नीचे बंद हुए जबकि हैवेल्स इंडिया के शेयर 6% नीचे बंद हुए। केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 21% गिर गए जबकि फिनोलेक्स केबल्स के शेयर में भी 6% की गिरावट आई। पॉलीकैब को मार्केट कैप में Rs.16000 करोड़ से...