रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण के आदेश पर रामगढ़ जिला पुलिस बल के अनुसंधानकर्ताओं को नए कानून 2023 की बारीकियों से अवगत कराने के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में 28 अगस्त से आयोजित इस कार्यक्रम में चरणबद्ध तरीके से कुल 169 अनुसंधानकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स को कार्यक्रम का संचालन जिम्मा सौंपा गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु फैजान अहमद, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार पांडे, रजत कुमार, सत्येंद्र सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक विकास आर्यन को शामिल किया गया है। रिफ्रेशर कोर्स के दौरान गिरफ्तारी, अनुसंधान, जप्ती, अनुसंधान के दौरान वीडियोग्राफी, ई...