अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नए आपराधिक कानूनों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व पुलिसकर्मियों को सोमवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुरस्कृत किया। एक जुलाई 2024 से देश में नए कानून लागू किए गए थे। इसे लेकर अलीगढ़ पुलिस की ओर से 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक विभिन्न स्कूल, कॉलेजों व प्रशिणाधीन आरक्षियों में जागरूकता कार्यक्रम कराए गए। प्रचार प्रसार के दौरान नए कानूनों से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला व पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं कराई गईं थीं। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं व रिक्रूट आरक्षियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान एसपी क्राइम ममता कुरील व अन्य मौजूद रहे। प्रश्नोत्तरी में इन्होंने पाया प्रथम स्थान : - प्रशिक्षु आरक्...