मेरठ, जनवरी 21 -- सरकार व यूजीसी की ओर से शिक्षण संस्थानों में समानता को लागू किए नए कानून का विरोध हो रहा है। मंगलवार को भाकियू क्रांतिकारी संगठन के लोगों ने तहसील पहुंचकर विरोध जताया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए जल्द कानून वापस लेने की मांग की। तहसील पहुंचे संगठन के लोगों ने कहा सरकार व यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता के संवर्धन हेतु विनियम 2026 नाम का कानून लाया गया है। तर्क यह दिया गया है यह कानून सबको बराबरी का हक देता है। संगठन के लोगों ने कहा ऐसे कानून लाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संगठन के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम उदित नारायण सेंगर को सौंपते हुए शीघ्र कानून को वापस लेने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव राणा, विकास कुमार, राज्ञदत्त शर्मा, स...