सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। नए बीएनएस कानून के बारे में पुलिसकर्मियों की दक्षता जानने के लिए पुलिस लाइन में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को 114 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। प्रश्न पत्र तमाम तरह के सवाल पूछे गए हैं। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस लाइन और थानों में तैनात निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया। इनको एक प्रश्न पत्र दिया गया, जिसमें बीएनएस कानून, साइबर अपराध, एनडीपीएस, विवेचनाओं, लूट, हत्या, धोखाधड़ी, मारपीट संबंधित धाराओं से संबंध प्रश्न पूछे गए हैं। इनमें निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित 114 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया है। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए हैं। इसके लिए 45 मिनट का समय...