हापुड़, नवम्बर 11 -- हापुड़। नए कानून के तहत मेरठ परिक्षेत्र में 71 अभियोगों में कुल 77 अभियुक्तों को सजा दिलाने का काम किया गया। इसमें जिले में सात प्रकरणों में कुल सात अभियुक्तों को सजा और जुर्माना लगाया गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक अगस्त 2024 से तीन नए कानून लागू होने के बाद थानों पर पंजीकृत किए गए अभियोगों मे पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई पूरा करने के बाद न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के बाद परिक्षेत्र के जनपदों मे वर्ष 2025 में अब तक 71 अभियोगों में न्यायालय द्वारा 77 अभियुक्तगण को कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गई। जनपद हापुड़ में कुल 07 प्रकरणों में 07 अभियुक्तों को सजा दिलाने का काम किया गया है। जिसमें सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के 03, धार्मिक स्थल पर मूर्तियां खंडित करने के 02, पटाखों का अवैध भंडारण कर...