गंगापार, फरवरी 21 -- भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन कर नए कानून लाने को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अध्यक्ष कमलाकांत मिश्र एवं महामंत्री रमेश नारायण मिश्रा की संयुक्त अगवाई में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का हूजूम तहसील से लेकर सोरांव थाना समेत प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर तहसील में पूरी तरह न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। बार एसोसिएशन सोरांव के अध्यक्ष कमलाकांत मिश्र एवं महामंत्री रमेश नारायण मिश्र ने बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर केंद्र सरकार के संशोधन कानून को लेकर कड़ा विरोध जताया। वकीलों ने तहसील परिसर में नए कानून का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कानून वापस लेने की मांग किया। कमलाकांत मिश्र ने...