अमरोहा, अक्टूबर 31 -- बीएनएस से संबंधित नए आपराधिक कानूनों को लेकर जागरूकता के लिए जिले में व्यापक स्तर पर अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसी कड़ी में नौगावां सादात पुलिस ने गुरुवार को श्रीराम किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर में गोष्ठी का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं के साथ नए कानून की जानकारी साझा की गई। जिला न्यायालय के पीओ, सीओ नौगावां सादात अवधभान भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने नए कानून से जुड़ीं बारीकियों को विस्तार से समझाया। नए आपराधिक कानूनों की विशेषताओं एवं उनके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि नए कानूनों में आमजन की सुविधा एवं न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुलभ, पारदर्शी व त्वरित बनाने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किए गए हैं। इनमें जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर की प्रक्रिया को सशक्त बनाना, समयबद्ध न्याय सुनिश्चित ...