नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नए अपराध संहिता कानून लागू होने के बाद कई राज्यों में अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज हुई है। कम समय में आरोप पत्र दाखिल करने और दोषसिद्धि की दर बढ़ाने में भी सफलता मिली है। गृहमंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट बीपीआरडी, राज्यों में नए कानून के क्रियान्वयन में राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को सभी राज्यों के साथ साझा कर रहा है। बीपीआरडी की रिपोर्ट में कहा गया कि यूपी में नए कानून की वजह से एक हत्या के मामले में महज 5 महीने में दोषसिद्धि हुई। बीएनएस 2023 के तहत बुलंदशहर में एक हत्या के मामले को त्वरित जांच, त्वरित सुनवाई और पुख्ता सबूतों के साथ पांच महीने से भी कम समय में एफआईआर से उम्रकैद तक पहुंचाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का एक और मामला तेलंगाना में सुलझा और रिकॉर्ड समय में सजा हुई। तेलंगान...