नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ राजधानी में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों में समय सीमा का सख्ती से पालन हो। शाह ने कहा कि आरोप पत्र की प्रक्रिया को 60 से 90 दिनों में पूरा कर लिया जाए। जघन्य अपराधों के मामलों में वर्तमान दोषसिद्धि दर को कम से कम 20% बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाए। गृहमंत्री ने निर्देश दिए की ई-समन सीधे अदालत से ही भेजे जाएं। इनकी प्रति स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी मिले। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन में जमीनी स्तर पर पुलिस की कार्यकुशलता और जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसक...