नैनीताल, जुलाई 9 -- गरमपानी। खैरना गरमपानी बाजार में बुधवार को पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत लोगों को नए कानूनों के प्रति ई-सचल वाहन से जागरूक किया। समाज में बढ़ते विभिन्न अपराधों के लिए कठोर कार्रवाई के बारे में बताया। वहीं, यौन अपराधों, बढ़ती घरेलू हिंसाओं, दहेज उत्पीड़न, मानव तस्करी से निपटने और कठोर कार्यवाही करने के साथ ही अस्पतालों में पीडितों को मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग की महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों में कड़ी सजा के प्रावधान के बारे में बताया गया। इस दौरान अपर पुलिस निरीक्षक सूरज सिंह, राजेश जोशी, रमेश सिंह, खैरना पुलिस के निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, दर्शन चौधरी, जगदीश धामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...