सिमडेगा, फरवरी 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इंडियन बैंक के ठीक बगल स्थित परिसर में सर्वदा हॉस्पिटल नए भवन में संचालित होगा। अस्पताल के संचालक अवधेश कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के नए भवन में आईसीयू सहित 18 बेड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑन कॉल विशेषज्ञ डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सप्ताह की प्रत्येक रविवार को स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है। बताया कि गरीबों को अस्पताल में विशेष छूट दी जाती है। संचालक ने बताया कि अस्पताल के पुराने भवन में फिलहाल ओप...