नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को कंपनी 20 अगस्त को होने वाले अपने अगले लॉन्च इवेंट में लॉन्च करेगी, और इन दोनों फोन की तस्वीरें नए 'मूनस्टोन' कलर ऑप्शन में ऑनलाइन लीक हो गई हैं। एक टिप्स्टर ने अपकमिंग Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। अभी यह साफ नहीं है कि स्टैंडर्ड पिक्सेल 10 मॉडल भी इसी कलर में उपलब्ध होगा या नहीं। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...नए कलर में आ रहे पिक्सेल 10 प्रो और प्रो XL एक्स पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने पिक्सेल 10 प्रो और पिक्सेल 10 प्रो XL का डिजाइन लीक किया है, जो कंपनी के Pixel 10 सीरीज के अपकमिंग हाई-एंड मॉडल हैं। लीक हुई तस्वीरों में ये फोन हैंडसेट मूनस्टोन कलर में दिखाई दे रहे हैं, औ...