नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Samsung ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन को नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने गैलेक्सी A56 5G और गैलेक्सी A36 5G में नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं। कंपनी ने Galaxy A56 5G में नया ऑसम पिंक और Galaxy A36 5G में नया ऑसम लाइम कलर जोड़ा है, जिससे उपभोक्ताओं के पास और भी विकल्प उपलब्ध होंगे। बता दें कि गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन पहले से ही ऑसम ऑलिव, ऑसम लाइट ग्रे और ऑसम ग्रेफाइट कलर्स में, जबकि गैलेक्सी A36 5G ऑसम लैवेंडर, ऑसम ब्लैक और ऑसम व्हाइट जैसे कलर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Amazon पर चल रही Great Indian Featival Sale में ये दोनों फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। चलिए देखते हैं इनकी कीमत और खासियत.गैलेक्सी A56 और A36 की खासियत गैलेक्सी A56 5G में मेटल फ्रेम है, जो स्टाइलिश और मजबूत है और यह कॉर्न...