नई दिल्ली, मई 7 -- ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400 X मोटरसाइकिल में नया कलर जोड़ा है। अब इस बाइक को ग्राहक नए लावा रेड सैटिन कलर में भी खरीद पाएंगे। यह नया पेंट स्कीम मौजूदा वॉल्केनिक रेड/फैंटम ब्लैक शेड से काफी अलग है। इसमें सैटिन फिनिश मिलती है। देखने में ये कलर काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। लावा रेड कलर मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक पर ही दिखने को मिलता है। फोटोज से ऐसा लगता है कि नया लावा रेड सैटिन शेड ज्यादा वाइब्रेंट है। इसमें प्रीमियम फिनिश है। यह नया कलरवे मौजूदा रेड पेंट स्कीम की जगह लेता है, जबकि अन्य कलर ऑप्शन अपरिवर्तित रहेंगे। ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400 X की कीमत में मामूली बढ़ोतरी भी की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपए है। यानी अपने रेगुलर मॉडल से इसकी कीमत 758 रुपए ज्यादा है। यह भी पढ़ें- R...