गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी 2.0 पेश करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें नए कर स्लैब की संख्या को 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो मुख्य स्लैबों तक सीमित करने की योजना है। सरकार के इस कदम से उद्योग जगत की ओर से स्वागत किया गया है। नए कर स्लैब से लोगों से लेकर उद्यमियों को फायदा मिलेगा। उद्यमियों ने कहा कि कर प्रणाली का सरलीकरण और कीमतों में कमी से उपभोक्ता की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कुल मांग और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। यह एमएसएमई उद्यमों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होगा, उन्हें कम से कम प्रशासनिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। यह नया कर सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था की वैश्विक विश्वसनीयता को मजबूत करेगा। एक सरल और पारदर्शी कर प्रणाली विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में भी सहायक होगी। भारतीय उद्योग प...