जमुई, दिसम्बर 28 -- झाझा,निज संवाददाता केंद्र सरकार द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सेंट्रल एक्साइज) के रूप में अब एक और नया टैक्स,वह भी 70 फीसदी जैसे भारी भरकम रूप में लगा दिए जाने से बीड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बीच व्यापक बेचैनी व परेशानी की स्थिति देखी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि बीड़ी बनाने में लगने वाली तंबाकू पर 70 फीसद उत्पाद कर के अलावा 40 फीसद जीएसटी भी,यानि कुल जमा 110 फीसद टैक्स का असहनीय भार डाल दिया गया है जिससे लाखों निर्धन परिवारों को रोजी-रोटी नसीब कराने वाले इस उद्योग के अस्तित्व (सरवाइवल) पर ही गंभीर खतरा व संकट छा गया है। बीड़ी कारोबारियों एवं बीड़ी मजदूरों की उक्त चिंता संज्ञान लेते हुए बिहार तंबाकू,बीड़ी एंड बीड़ी व्यापारी संघ ने केंद्र एवं राज्य के वित्तमंत्री,श्रममंत्री से लेकर ज...