बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता नए कपड़े खरीदने से मना करने से नाराज छात्रा ने कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवां थाना क्षेत्र के मलेहरा नेवादा गांव निवासी 13वर्षीय प्रियाशी पुत्री राजेश वर्मा गांव के विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती थी। रविवार की दोपहर फेरी दुकानदार गांव कपड़ा बेचने आया था। प्रिंयाशी पिता से कपड़ा खरीदने की जिंद कर रही थी। पिता ने कहा था कि धान की फसल समेटने के बाद वह कपडे़ खरीद देगा। यह बात प्रियाशी को नागवार गुजरी वह गुस्से में कमरे अंदर घुस गई। उसने लकड़ी की बल्ली में मां की साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नही निकली तो घरवालो को आशंका हुई। परिजनो...