लोहरदगा, जून 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।पुलिस विभाग लोहरदगा ने रविवार को नगर भवन में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के आगमन के सम्मान में और निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां की विदाई के उपलक्ष्य पर स्वागत-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया। निवर्तमान और नए एसपी ने अपने अनुभव और भावनाएं साझा कीं। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा व अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...