मेरठ, अक्टूबर 8 -- बागपत रोड और रेलवे रोड को मिलाने के लिए बनाई जा रही लिंक रोड के लिए खरीदी जाने वाली आशीर्वाद अस्पताल की जमीन नए और पुराने सर्किल रेट के झमेले में फंस गई। अस्पताल मालिक ने नए सर्किल रेट लागू होने के बाद पुराने सर्किल रेट से तैयार मुआवजा अमाउंट लेने से मना कर दिया। अब मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने फाइल को नए सर्किल रेट से तैयार किया है। 10 अक्टूबर को डीएम की अध्यक्षता में बनी जमीन मूल्यांकन कमेटी की बैठक में इस फाइल को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद मेडा अस्पताल मालिक को जमीन का मुआवजा देकर बैनामा कराएगा। मेडा अधिकारियों का कहना है कि दीवाली से पहले आशीर्वाद अस्पताल की जमीन खरीद ली जाएगी। बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड की लंबाई करीब 850 मीटर है। लोक निर्माण विभाग ने रोड तैयार कर दी है, लेकिन अभी तक इसे बा...