सहारनपुर, अप्रैल 18 -- सहारनपुर बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत जनक नगर उपकेंद्र से पोषित ग्रीनलैंड क्षेत्र में आज 11 केवी लाइन के तार बदलने का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते करीब छह घंटे बिजली गुल रहेगी। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दूसरी ओर खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मानकमऊ फीडर से पोषित क्षेत्र में सुबह दस बजे से तीन बजे तक, ओजपुरा फीडर, गलीरा रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेगी। जिसके चलते ओजपुरा, नवीन नगर, मक्खन कॉलोनी, एवन कॉलोनी, रहिमाबाद, आरके पुरम, गलीरा रोड, नंद वाटिका, वेस्त पंत विहार, दुर्गा विहार, लक्ष्मीपुरम, आईटीसी रोड, नवादा रोड, कोरी माजरा, गणेश नगर, अंकित विहार, मिलन ...