गुड़गांव, मार्च 4 -- - जीएमडीए ने सिंचाई विभाग से 45 क्यूसिक (करीब 108 मिलियन लीटर प्रतिदिन) अतिरिक्त पानी मुहैया करने की मांग रखी - अप्रैल माह में गांव चंदू बुढेड़ा के निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी - गुरुग्राम में 570 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र हैं, पिछले साल गर्मियों में पानी की किल्लत हुई थी गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गर्मियों में नए और पुराने गुरुग्राम में पर्याप्त पानी पहुंचाने के तहत तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत जीएमडीए ने सिंचाई विभाग से 45 क्यूसिक (करीब 108 मिलियन लीटर प्रतिदिन) अतिरिक्त पानी को एनसीआर नहर में छोड़ने का आग्रह किया है। सिंचाई विभाग को सूचित किया है कि अप्रैल माह में गांव चंदू बुढेड़ा में नवनिर्मित 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदि...