देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलास्तरीय उद्योग बंधु व कानून सुरक्षा संबंधी बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही नए औद्यौगिक आस्थान की स्थापना के लिए 10 एकड़ या उससे अधिक भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहाकि राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में नियमित सफाई, नालियों की मरम्मत, इंटरलॉकिंग, मुख्य गेट निर्माण और पार्क के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दें। उन्होंने कहाकि गेट, बाउंड्री और पार्क के लिए 2 करोड़ 52 लाख 82 हजार रुपये का इस्टीमेट निदेशक उद्योग को भेजा गया है। बैठक में मूल नक्शे को अपग्रेड करने, पथरदेवा व भाटपाररानी में औद्योगिक आस्थानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्...