कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। डाकघरों में रजिस्ट्री को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए लगाया गए ऐप में कर्मचारी जहां ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं वहीं अधिक कालम होने से समय लगता है। ऐसे में नेटवर्क की समस्या होने पर काम और प्रभावित हो जा रहा है। इसे लेकर कई विभागों का रजिस्ट्री से जुड़ा कार्य प्रभावित है। अकेले आरटीओ विभाग की लगभग एक हजार रजिस्ट्री मंझनपुर पोस्ट ऑफिस में लंबित चल रही है। शासन की ओर से डाकघरों में रजिस्ट्री को ऑनलाइन करा दिया गया है। इसके लिए 15 जुलाई को नया ऐप डाकघरों में डाउनलोड करा दिया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्री करना कर्मचारियों के लिए नया काम है। इतना ही नहीं ऑनलाइन में कालम अधिक होने के कारण कर्मचारियों को रजिस्ट्री करने में समय लग रहा है। इस दौरान नेटवर्क की समस्या उत्पन्न होने पर भरे गए कालम प्रभावित हो जाते...