जहानाबाद, जून 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नव पदस्थापित एसपी विनीत कुमार ने यहां कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस ऑफिस में सोमवार की शाम उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और पद भार सौंपा। निवर्तमान एसपी अरविंद प्रताप सिंह का तबादला यहां से समस्तीपुर एसपी के रूप में किया गया है। 2017 बैच के आईपीएस ऑफिसर और स्पेशल ब्रांच के एसपी रहे विनीत कुमार जहानाबाद के एसपी बनाए गए हैं। ये पूर्व में रोहतास के भी एसपी रह चुके हैं। यहां आने पर समाहरणालय परिसर में उन्हें पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सोमवार की रात निवर्तमान एसपी अरविंद प्रताप सिंह की विदाई को लेकर जहानाबाद टाउन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम अलंकृता पांडेय के अलावा एसडीएम, एसडीपीओ जहानाबाद सदर राजीव कुमार सिंह, एसडीप...