जहानाबाद, जून 18 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जहानाबाद के नए एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग तेज की गई है। रोको - टोको अभियान के तहत मंगलवार की देर रात तक और बुधवार को भी दिन में जिले के कई सड़क मार्गों पर वाहनों की चेकिंग हुई। स्वयं एसपी विनीत कुमार ने कई स्थानों पर वाहन चेकिंग का नेतृत्व किया और छोटे- बड़े हर तरह के वाहनों की जांच की। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न सड़क मार्गों पर कई वाहन सवार पकड़े गए। ज्यादातर बाइक सवार थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। ऐसे लोगों से फाइन के रूप में एक लाख साठ हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। बुधवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी ग...