हाथरस, दिसम्बर 18 -- हाथरस। बिजली विभाग में नए एसई ने कार्यभार संभालने के साथ अधीनस्थों को पेंच कसे। जेई से लेकर एसडीओ तक के साथ कार्यालय में बैठक की। जिले में ओटीएस में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व न आने से नाराजगी जताई। साथ ही अधीनस्थों को ओटीएस का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। अब जेई एसडीओ बकाया वसूली पर मंथन कर रहे हैं। बिजली विभाग में कई महीने से विश्वेंद्र चौहान अधीक्षण अभियान का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके स्थान पर बुधवार को हमीदपुर से नए अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के साथ एसई ने ओटीएस की समीक्षा की। इस दौरान समाने आया कि 14 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लेने के बकाया जमा नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं पर 56 करोड़ से अधिक बकाया है। ये उपभोक्ता नेवर पेड की सूची में शामिल हैं। जिले में ...