पटना, मार्च 3 -- Budget 2025 Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। चुनावी साल के बजट में नीतीश सरकार ने नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, सड़कों के निर्माण की कई घोषणाएं कीं। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण में महिलाओं, किसानों, उद्योगों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया गया। राज्य सरकार ने दावा किया है कि साल 2023 तक बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में अधिकतम 4 घंटे का समय लगेगा। इसके लिए पटना को सभी जिला मुख्यालयों से फोरलेन हाइवे से जोड़ा जाएगा। सभी शहरों में वंचित वर्ग एवं गरीबों के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट स्थापित होंगे और पिंक बसें चलाई जाएंगी। यह भी पढ़ें- बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, नए मेडिकल कॉले...