लोहरदगा, मई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के नवनियुक्त उपायुक्त कुमार ताराचंद का समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को स्वागत और पूर्व उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण को विदाई दी गई। उपायुक्त कुमार ताराचंद द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर पूर्व उपायुक्त के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। साथ ही, जिला के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कुमार ताराचंद ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है। पूर्व उपायुक्त ने जिले को जिस विकास के पथ पर अग्रसर किया है उसे भी आगे बढ़ाता रहूंगा। पूर्व उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मेरे प्रशासनिक कार्यकाल में लोहरदगा जिला का सेवाकाल सबसे बेहतरीन कार्यकाल में से एक रहेगा। नई-नई पोस्टिंग के समय कुछ चुनौत...