बरेली, दिसम्बर 22 -- सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री सोसाइटी ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में जनरल बॉडी मीटिंग की। इस दौरान डायरी विमोचन के साथ ही बरेली में बीडीए की ओर से नये उद्योग, वेयर हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर आदि बनाने पर भी चर्चा हुई। इस दरान बीडीए वीसी ने उद्यमियों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर नए उद्योगों की स्थापना करें। इससे बरेली की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने वहां मौजूद उद्यमियों को बीडीए की ओर से प्रस्तावित इण्डस्ट्रियल पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, वेयर हाउसिंग पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर की खूबियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बरेली में औद्योगिक भूखंडों की काफी कमी है, इसके बावजूद बीडीए लगातार औद्योगिक विकास, प...