पटना, नवम्बर 25 -- नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। उन्हें उद्योग विभाग की कमान दी गई है। मंगलवार को उन्होने उद्योग विभाग का कार्यभार संभाला। इस दौरान पर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार को भारत का अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम करेगी। जायसवाल ने कहा कि उद्योग क्षेत्र के विस्तार, युवाओं के लिए नए अवसरों के सृजन, प्रदेश तथा देश की आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए मैं निरंतर समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहूंगा। सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य में तेजी से ...