पीलीभीत, अगस्त 2 -- कलेक्ट्रेट स्थित गॉधी सभागार डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधानाचार्य आईटीआई, राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में अन्य युवाओं ने प्रतिभाग किया। लखनऊ से आए समाधान समिति के सदस्यों रनवीर सिंह, सौरभ शुक्ला एवं विशालकृष्णन ने कार्यशाला के प्रथम सत्र में नये उद्योगों जैसे फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड मेकिंग यूनिट, मोबाइल रिपयेरिंग एवं एलईडी बल्ब यूनिट आदि को शुरू करने से संबंधित जानकारियॉ साझा की एवं छोटे-छोटे वीडीओ के माध्यम से उद्योग शुरू करने संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में योजना से संबंधित प्रश्नोत्तर सत्...