नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि पहले इस सेगमेंट में बेहद सीमित ऑप्शन उपलब्ध थे। लेकिन अब कई दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में एंट्री मारी है। अगर आप भी निकट भविष्य में प्रीमियम सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद ऐसे ही 5 प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।Ola S1 Pro+ ओला इलेक्ट्रिक ने 31, जनवरी को भारतीय बाजार में S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च की। बता दें कि S1 Pro+ टॉप-स्पेक वैरिएंट है जो 2 बैटरी पैक यानी 5.3kWh और 4kWh में उपलब्ध है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 321 तक दौड़ सकत...