नई दिल्ली, फरवरी 14 -- New Income Tax Bill 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया। इसे समीक्षा के लिए सदन की प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। माना जा रहा है कि दूसरे बजट सत्र के पहले दिन समिति अपनी रिपोर्ट दे सकती है। नए इनकम टैक्स बिल 2025 में कई बदलाव किए गए हैं। कई गैर जरूरी प्रावधानों को हटाकर नए आयकर कानून को वैश्विक मानकों के अनुकूल बनाने की कोशिश की गई है। टीडीएस और टीसीएस प्रावधानों को टेबल देकर समझना आसान बना दिया गया है। निवासियों और गैर-निवासियों को भुगतान के लिए अलग-अलग तालिकाएं दी गई हैं। जहां पर कोई कटौती नहीं होती, उसे उदाहरण के तौर पर समझाया गया है। आम व्यक्ति आसानी से कानून समझ सकें और आयकर की गणना कर सकें, इसके लिए तालिकाओं का अधिक संख्या में इस्तेमाल किया गया...