पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राना ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं में आए आवेदनों का सत्यापन करा लिया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने यह समयबद्धता बनाए रखने को कहा। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा निराश्रित महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं, निश्रारित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड़ एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजाना सामान्य, स्पान्सरशिप (प्रवर्तकता कार्यक्रम), रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाईल्ड हेल्प लाईन, बाल कल्याण समिति एवं बाल विवाह उन्मूलन, बाल श्रम अभियानों के बारे मे...