वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रंप टैरिफ के असर से बनारस की सिल्क, भदोही-मिर्जापुर की कालीन और दरी फैक्ट्रियों में काम सिमट गया है। त्योहारी सीजन के नजदीक होने के बावजूद इस समय अधिकतर कारखानों में सन्नाटा पसरा है। नए आर्डर नहीं मिलने से इन फैक्ट्रियों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन देकर सितंबर से छंटनी करने की तैयारी है। बीते सात अगस्त को 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद निर्यातकों को उम्मीद थी कि दोनों देश की सरकारों में टैरिफ को लेकर कोई राहत पर समझौता होगा। लेकिन अब टैरिफ के साथ जुर्माना लगने के बाद सभी संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। 27 अगस्त से टैरिफ के 50 फीसदी होने से निर्यातक को नए आर्डर नहीं मिलने से उन्हें बड़े नुकसान की आशंका सता रही है। निर्यातकों का कहना है कि बनारसी साड़ी, सिल्क उत्पादों, का...